इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में खेल रहे थे। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा। बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे।केंट के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भारत के खिलाफ एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बेन फोक्स के कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर खेले थे। फोक्स फिलहाल कोरोना से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। फोक्स के तब तक ठीक हो जाने की उम्मीद है।न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले जेम्स एंडरसन को भी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
इंग्लैंड ने किया टीम का एलान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय