भोपाल। नगर निकाय और पंचायत चुनावों में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बात चाहे प्रचार की हो, या घर-घर झंडे, बैनर लगाने की, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की हर अभियान में सक्रिय भागीदारी रही है। आने वाले समय में भी युवा मोर्चा सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने तथा युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। मोर्चा का यह अभियान 27 जून से शुरू हो गया है और 11 जुलाई तक चलेगा। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
हमारा लक्ष्य- वन बूथ, 50 यूथ
श्री पंवार ने कहा कि विगत चुनाव में मोर्चा ने प्रत्येक बूथ पर 20 युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा था, जिसके अच्छे परिणाम मिले। इसलिए इस चुनाव में युवा मोर्चा ने प्रत्येक बूथ पर 50 युवाओं को चिह्नित करने और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा मोर्चा के अलग-अलग कार्यक्रमों में भी फोकस अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर रहेगा।
इस तरह होंगे कार्यक्रम
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री पंवार ने बताया कि मोर्चा के कार्यक्रमों की शुरुआत 27 जून को सभी चुनाव क्षेत्रों में जनसंपर्क से हो चुकी है। 28 जून को मोर्चा कार्यकर्ता मंडल स्तर पर बाइक रैली निकालेंगे, जो उस क्षेत्र में स्थित किसी मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ से शुरू होगी और प्रत्येक वार्ड से गुजरकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न होगी। 29 और 30 जून को मोर्चा द्वारा फ्लैश मॉब का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थानों पर मोर्चा कार्यकर्ता नव मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ेंगे। 04 जुलाई को प्रत्येक जिला केंद्र पर वृहद बाइक रैली निकाली जाएंगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी भी शामिल होंगे। श्री पंवार ने बताया कि इसके उपरांत जिन शहरों में नगर निगम चुनाव 13 जुलाई को होना है, वहां पर 11 जुलाई को भी एक बाइक रैली निकाली जाएगी।
पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदीप त्रिपाठी, मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित गर्ग, सह प्रभारी सुनील साहू, मोर्चा के भोपाल जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार उपस्थित थे।
युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे, जनहित की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे मोर्चा कार्यकर्ताः वैभव पंवार
आपके विचार
पाठको की राय