बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के हल्लौरनगरा गांव में अमरूद के बाग से 5 साल के बच्चे द्वारा अमरूद तोड़ने के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कन्यावती देवी पत्नी भीम कहार को जब मुण्डेरवा थाने से न्याय नहीं मिला तो उसने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
पत्र में कन्यावती देवी ने कहा है कि उसके पति बाहर जाकर मेहनत मजदूरी करते हैं, उनका पांच साल का बेटा राज अमरनाथ के बगीचे में चला गया। अमरनाथ के बेटे भरत ने उस पर अमरूद तोड़ लेने का आरोप लगाया और राज को बुरी तरह से मारा पीटा, जबकि उसने अमरूद तोड़ा भी नहीं था, इसे लेकर गांव के ही अमरनाथ, बजरंगी और उनके परिवार के सदस्यों ने कन्यावती देवी के घर में घुसकर उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मारा पीटा। कन्यावती देवी जब न्याय के लिये मुण्डेरवा थाने पर 25 जून को गई तो पुलिस ने उसे थाने पर बैठाये रखा और बाद में कहा कि जाओ अपना इलाज करा लो, ठीक हो जाओगी। कन्यावती देवी के अनुसार उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया है। अमरनाथ आदि धमकी दे रहे हैं कि जो भी तुम्हारी मदद करेगा उसे हरिजन उत्पीड़न के मामले में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दंूगा। पीड़िता कन्यावती देवी ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई, अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा तथा डाक्टरी मुआयना कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
अमरूद तोड़ने के विवाद में मारपीट, पीडिता ने लगाया न्याय की गुहार
आपके विचार
पाठको की राय