टीवी के पॉपलुर शो अनुपमा में जल्द ही किंजल की गोदभराई होने वाली है। बा से हुई लंबी बहस के बाद राखी दवे मान जाती है कि शाह हाउस में ही किंजल की गोदभराई होगी। राखी दवे ने यह शर्त रख दी है कि गोदभराई की रस्म एक दिन बाद ही होगी। अनुज कपाड़िया और अनुपमा शाह परिवार की मदद करने के लिए तैयार खड़े रहते हैं और लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि एक दिन में ही मिलकर सारी तैयारियां कर ली जाएंगी। इस बीच रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा के सेट से किंजल की गोदभराई की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पारस कलनावत, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने अनुपमा के नए ट्रैक की शूटिंग की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप भी यकीन कर लेंगे कि शाह हाउस में होने जा रहे जश्न में अनुपमा के ससुराल वाले तो धमाल ही मचाने वाले हैं। वैसे इस गोदभराई की रस्म के दौरान कई तमाशे भी होंगे।
किंजल की गोदभराई से लीक हुईं तस्वीरें
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय