जी टीवी के लोकप्रिय शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के सीजन 5 के विजेता असम के नोबोजित नारजारी को चुना गया है। नोबोजित महज 9 साल के हैं और इतनी कम उम्र में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने दर्शकों के साथ जजेस का दिल भी जीत लिया। नोबोजित फ्रीस्टाइल, हिप हॉप के साथ ही अलग-अलग डांस स्टाइल के लिए में भी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर चुके हैं। नोबोजित सिर्फ नौ साल के हैं और इसके लिए उन्होंने पिछले दो सालों से कड़ा अभ्यास किया है।डीआईडी लिटिल मास्टर्स के लिए हर बार की तरह इस बार भी कई बच्चों ने ऑडिशन दिया जिसमें से टॉप 15 को चुना गया था। तीन महीनों तक डांस की कड़ी टक्कर देने के बाद 26 जून 2022 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सागर, नोबोजित, अप्पन, आध्याश्री और इशिता टॉप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे और फिनाले में परफॉर्म किया। जिसके बाद नोबोजित को विनर चुना गया। फिल्म जुग जुग जियो इस समय सिनेमाघरों में है और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। सितारें अब भी इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और इसी क्रम में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल इस शो में आए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही जमकर मस्ती भी की।
डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 के विजेता बने नोबोजित
आपके विचार
पाठको की राय