मुंबई: मुंबई के भाभा रिसर्च सेंटर की सुरक्षा को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। भाभा रिसर्च सेंटर परिसर के ऊपर ड्रोन देखा गया। इस वक्त ड्रोन की ऊंचाई 20 मीटर तक बताई जा रही है। ड्रोन 25 मिनट तक मंडराता रहा और उसके बाद परिसर के ऊपर नहीं दिखा।  

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर भारत का पहला न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर है। इस रिसर्च सेंटर का उदघाटन पंडित जवाहर लाल नेहरु ने 20 जनवरी 1957 में किया था। 12 जनवरी 1967 को  देश की प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी ने इस रिसर्च सेंटर का नाम इसके संस्थापक होमी भाभा के नाम पर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर रख दिया। होमी भाभा की मृत्यु 24 जनवरी 1966 में एक विमान हादसे के दौरान हो गयी थी।