भोपाल । अभी जीएसटी का महाघोटाला भी उजागर हुआ है, जिसमें लगभग 2 हजार करोड़ रुपए तक की कर चोरी सामने आ रही है। अफसरों ने ही मिलीभगत कर ये कर चोरी करवाई, जिसके चलते अब 70 से ज्यादा अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार को अगले महीने से 9 हजार करोड़ रुपए की जीएसटी क्षतिपूर्ति का फटका भी लगेगा।
बीते 5 सालों से यह जीएसटी क्षतिपूर्ति मिल रही है, मगर केन्द्र सरकार ने यह शर्त रखी थी कि जीएसटी कलेक्शन में हर साल 14 फीसदी तक की वृद्धि होना चाहिए, लेकिन मध्यप्रदेश में 9 फीसदी तक ही वृद्धि रही है, जिसके चलते अब अगले महीने से 9 हजार करोड़ रुपए की जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलेगी। हालांकि कई अन्य राज्यों की स्थिति भी यही है और उन्होंने केन्द्र से क्षतिपूर्ति जारी रखने की मांग भी की है। मगर चूंकि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है, लिहाजा केन्द्र से दमदारी से मांग भी नहीं की जा सकती। दूसरी तरफ अभी गुटखा कम्पनियों के खिलाफ हुई जांच में बीते 3-4 सालों में ही लगभग दो हजार करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा हुआ है, जिसमें जीएसटी इंटेलिजेंस ने 70 से अधिक अधिकारियों की लिप्तता भी पकड़ी है, जो अब नपेंगे।
9 हजार करोड़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति का पड़ेगा फटका
आपके विचार
पाठको की राय