भोपाल: व्यापम घोटाले से संबंधित में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान का कहना है कि इन मौतों को अनावश्यक रूप से व्यापम से जोड़ा जा रहा है। एक न्यूज चैनल बातचीत के दौरान चौहान ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है, लेकिन वह अपनी ओर से सी.बी.आई जांच की पहल नहीं करेंगे।

टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शिवराज ने कहा कि उन्होंने ही एस.टी.एफ को जांच सौंपी है। एस.टी.एफ सरकार के अधीन काम नहीं कर रही है। यह हाई कोर्ट की निगरानी में है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने इस मामले में सी.बी.आई जांच से पहले ही इनकार किया है। कोर्ट का कहना था कि एसटीएफ सही दिशा में काम कर रही है, उन्हें पुलिस पर भरोसा है ऐसे में हमारी तरफ से मांग कोर्ट की अवमानना होगी।