भोपाल : मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने घोटाले में लिप्त लोगों से उसे जान से मारने की कथित तौर पर धमकियां मिलने की जानकारी देते हुए उसे पर्याप्त राज्य अथवा केन्द्रीय सुरक्षा देने की मांग की है।

ग्वालियर में अध्ययनरत आशीष चतुर्वेदी (26) ने सोमवार को कहा, ‘कुछ साल पहले यह घोटाला सामने लाने की वजह से मुझे अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मैंने डेंटल एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा (डीमेट) घोटाले को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। यह परीक्षा निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे धमकियां मिल रही हैं। इसलिए मैंने पर्याप्त सुरक्षा की मांग भी की है, क्योंकि मैं साइकिल से आता-जाता हूं और अभी मुझे जो व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मिला है, वह भी एक साइकिल से ही पीछे चलता है। कई बार पीएसओ यातायात में फंस जाता है और मुझसे काफी पीछे रह जाता है, जिससे हमले की संभावना बढ़ जाती है।’

चतुर्वेदी ने कहा, ‘मेरे पीएसओ ने खानपान के एक स्थान पर किसी को कहते हुए सुना था कि यदि मैं (चतुर्वेदी) आरोपियों के खिलाफ गवाह के रूप में अदालत में पेश हुआ, तो मुझे काटकर टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।’ उन्होंने कहा कि उसके पीएसओ ने इस बारे में झांसी रोड पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जीवाजी विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे चतुर्वेदी ने कहा कि अधिकारियों से अपनी सुरक्षा को लेकर उसने कई बार चर्चा की, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि उसने व्यापमं घोटाले को सामने लाने के लिए सूचना का अधिकार (आरटीआई) का सहारा लिया था। गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले से जुड़े कई आरोपी और गवाह अब तक मर चुके हैं।