फीफा और प्रशासकों की समिति के बीच मंगलवार को पहले दौर की बातचीत सौहार्दपूर्ण रही, जिससे भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध का खतरा टलता नजर आ रहा है। हालांकि फीफा की टीम ने इस साल सितंबर माह तक भारतीय फुटबॉल महासंघ का चुनाव कराने को कहा है। वहीं सीओए की ओर से फुटबॉल संघ के संचालन को गठित 12 सदस्यीय सलाहकार कमेटी को फीफा कमेटी की नाखुशी पर भंग कर दिया गया। अब तक कुछ आधिकारिक नहीं है, लेकिन फीफा क्या निर्देश देनी वाली है, इसका पता बुधवार को दूसरे दौरे की बातचीत के बाद ही पता लगेगा। सूत्रों का कहना है कि मुख्य मुद्दों पर दोनों पक्ष सहमत दिखे, उन्हें नहीं लगता है कि इसके बाद फीफा की ओर से भारत पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
फीफा की नाखुशी पर सलाहकार समिति भंग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय