मुंबई: धोनी की बायोपिक की शूटिंग फिर से शुरू होने वाली है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाएगा? खबरों के अनुसार इस किरदार का ऑफर आलिया भट्ट या श्रद्धा कपूर में से किसी एक को मिल सकता है।
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, फिल्ममेकर्स जल्द ही साक्षी के किरदार के लिए एक्ट्रेस का चयन पूरा करना चाहते हैं। बेटी जीवा के जन्म के बाद साक्षी के किरदार के लिए स्क्रिप्ट में थोड़ा और बदलाव किया गया है। वैसे खबरें हैं कि आलिया को पहले ही इस रोल के लिए साइन किया जा चुका है, लेकिन अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।
आलिया के साथ ही इस रोल के लिए श्रद्धा का नाम भी सामने आ रहा था। दोनों की डेट्स के बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है। जहां एक तरफ आलिया की 'शानदार' और 'उड़ता पंजाब' आने वाली है, वहीं श्रद्धा ने पहले से ही 'रॉक ऑन 2' की वर्कशॉप लेनी शुरू कर दी है।
आलिया को जल्द ही करन जौहर की 'शुद्धि' पर भी काम शुरू करना होगा। अब देखना ये है कि आलिया या श्रद्धा में कौन निभाएगा धोनी की वाइफ का किरदार। इस फिल्म में धोनी का रोल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत करेंगे और नीरज शर्मा डायरेक्शन का कार्य संभालेंगे।
कौन बनेगी धोनी की \'वाइफ\', आलिया या श्रद्धा?
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय