टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन कई बार अपने रिश्ते में मची उथल-पुथल के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं। शादी के तुरंत बाद ही सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की जिंदगी में ऐसी हलचल मची कि हर तरफ शोर मच गया। दरअसल शादी से पहले राजीव और चारु ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और सात फेरे लेने के बाद दोनों की जिंदगी में कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। इसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आनी शुरू हो गईं। माना जाने लगा कि दोनों अब तलाक ले ही लेंगे। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया। दोनों को बेटी हुई और चीजें पटरी पर आनी शुरू हो गई लेकिन यह सब कुछ ही समय तक ही ठीक रहा। अब फिर से सुनने में रहा है कि दोनों अलग होने का मन बना रहे हैं और इस बार दोनों के बीच सब कुछ ठीक होने की उम्मीद ना के बराबर है।
सुष्मिता सेन के भाई की जिंदगी में फिर आया भूचाल
आपके विचार
पाठको की राय