कोलकाता । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीते दिनों की ‘‘आम-हिल्सा-कूटनीति’’ को जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छह सौ किलोग्राम आम उपहार में भेजे हैं। बांग्लादेश के उच्चायोग के मुताबिक, हसीना ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उपहार में आम भेजे थे।
प्रधानमंत्री हसीना ने पिछले साल भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के मुख्यमंत्रियों को तोहफे में आम भेजे थे। यह बांग्लादेश में आम की चरम ऋतु है। हसीना ने राजशाही से कई किस्मों के आम जैसे गोलपखास और आम्रपाली को उपहार में भेजे हैं। अधिकारी ने बताया, आम सोमवार को ममता बनर्जी के आधिकारिक आवास पर भेजे गए थे। पिछले साल भी हमने आम भेजे थे। कई बार हम हिल्सा मछली भी भेजते हैं। यह सब आम-हिल्सा कूटनीति का हिस्सा है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ममता बनर्जी को तोहफे में भेजे आम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय