भारतीय खेलों के इतिहास में ऐसा अनोखा उदाहरण दोबारा नहीं मिलेगा। किसी भी खेल का परिणाम उसके खिलाडिय़ों के प्रदर्शन और तैयारियों पर निर्भर करता है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हटाए गए प्रफुल्ल पटेल की अगुवाई वाले भारतीय फुटबॉल महासंघ ने एशियाई कप में भारतीय टीम खेलेगी या नहीं इसके लिए लाखों रुपयों में एक ज्योतिष कंपनी से करार कर डाला। ज्योतिष कंपनी का काम था कि उसे भारतीय फुटबॉल टीम के सितारों के बारे में बताना था। यह भी भविष्यवाणी करनी थी कि टीम एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगी या नहीं। इसके लिए दक्षिण दिल्ली की कंपनी से आठ लाख रुपये प्रति माह का करार तीन महीने के लिए किया गया था। कंपनी से अप्रैल, मई और जून 2022 तक का करार हुआ था। कंपनी को दो माह का पेमेंट भी किया जा चुका था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिठाई गई प्रशासकों की समिति ने जब महासंघ के एकाउंट देखे तो उन्हें इस करार के बारे में पता लगा। तब महासंघ के एक उच्चाधिकारी से इस बारे में पूछा गया।
भारत के एएफसी में खेलने पर भविष्यवाणी
आपके विचार
पाठको की राय