'छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके' इस गाने को अब भी सुन लिया जाए तो मन मंत्रमुग्ध हो जाता है। इसका संगीत, बोल और गायिका आशा भोसले व लता मंगेशकर की आवाज सब कुछ इसे अद्भुत बनाते हैं। 14वीं सदी के अमीर खुसरो की रचना पर आधारित इस गाने को अब पैनोरमा म्यूजिक द्वारा सरोद वादक अमान और अयान अली बंगश के साथ इसे रिक्रिएट किया गया है,साथ ही गायिका अमृता काक ने इसे अपनी आवाज से सजाया है।विश्व संगीत दिवस के मौके पर पैनोरमा म्यूजिक द्वारा इस सुपरहिट सॉन्ग को दोबारा से बनाया गया है। जहां अमान और अयान अपने पिता उस्ताद अमजद अली खान साहब की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं इस गाने को अपनी आवाज देने वाली गायिका अमृता काक ने सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के सुपरहिट गाने 'जस्ट चिल' से की थी और इसके बाद कई गाने गाए। अमृता के नए गाने पर भाईजान ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम से छाप तिलक गाने की छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, तुम्हारे नए गाने के लिए शुभकामनाएं छोटी! ये बहुत अच्छा है।
'छाप तिलक सब छीनी रे मोसे' गाने को किया गया रिक्रिएट
आपके विचार
पाठको की राय