शाहरुख खान और गौरी खान अपने बच्चों को अभी तक लाइमलाइट से दूर ही रखते आए हैं। अब जब सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं तो जाहिर है पपराजी के कैमरों में वह अक्सर कैद होंगी। बहुत ही कम देखा गया जब सुहाना रुककर पोज देती हों। मंगलवार को उन्हें मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया। वह कार से निकलती हैं। एक शख्स उनकी कार का दरवाजा खोलता है और उनके सिर के ऊपर छाता पकड़ता है। वहां पहले से मौजूद पपराजी को देखकर सुहाना एकबारगी तो हैरान होती हैं और अपना चेहरा दूसरी ओर कर लेती हैं। फिर वह आगे चलने लगती हैं। इस बीच पपराजी उन्हें रुककर पोज देने के लिए कहते हैं लेकिन सुहाना रुकती नहीं है। पपराजी उनसे कहते हैं, ‘सुहाना जी रुकिए, अभी तो आपकी मूवी आ रही है, अभी क्या टेंशन है? और हमारा चेहरा भी याद करके रखिए, डेली मिलेंगे।‘ पपराजी उन्हें पीछे पलटकर पोज देने के लिए कहते हैं लेकिन सुहाना मुस्कुराते हुए बिल्डिंग के अंदर चली जाती हैं।
कैमरे से बचती नजर आईं सुहाना खान
आपके विचार
पाठको की राय