न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इन तीनों देशों के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में कप्तान केन विलियम्सन और कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। 10 जुलाई से आयरलैंड में शुरू हो रही तीन वनडे की सीरीज में टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। वहीं, टी20 में स्पिन ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर टीम के कप्तान होंगे।जुलाई के महीने में न्यूजीलैंड की टीम आठ टी20 मैच खेलेगी। इनमें से तीन मैच आयरलैंड, तीन मैच स्कॉटलैंड और दो मैच नीदरलैंड के खिलाफ होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसके लिए खिलाड़ियों का फिट रहना बहुत जरूरी है। इसी वजह से केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और टॉम लाथम को आराम दिया गया है। ये चारों खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे और इसके ठीक बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने भी पहुंचे। मौजूदा समय में ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हैं।
अगली तीन सीरीज में नहीं खेलेंगे कप्तान विलियम्सन
आपके विचार
पाठको की राय