भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना इलाके मे 9वी कक्षा मे पढने वाली 15 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने यह आतमघाती कदम क्यो उठाया फिलहाल इसके कारणो का खुलासा नही हो सका है। बताया गया है कि आत्महत्या से पहले किशोरी परिवार के साथ मैजिक शो देखकर आई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपलानी इलाके मे स्थित खजूरी कला पूर्वांचल फेस में रहने वाले अवधेश प्रजापति सेना से रिटायर हैं। उनके एक बेटा ओर दो बेटिया है। बेटियो मे 15 साल की अंशू दूसरे नंबर की थी। अशुं सीबीएसई स्कूल में पढ़ती थी। ओर आंठवी क्लास मे अच्छे नंबरो से पास होने के बाद वो नौवी कक्षा गई थी। बीते दिन संडे को अंशु परिवर वालो के साथ टीटी नगर मैजिक शो देखने गई थी। शाम करीब छह बजे सभी घर लौट आए। अंशु के पिता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वो सामान लेने बाजार चले गये, वहीं अंशु पहली मंजिल पर अपने कमरे में चली गई। करीब दो घंटे तक जब अंशु कमरे के बाहर नहीं आई, तब उसकी मॉ ने उसे आवाजे दी। लेकिन उसने कोई जवाब नही दिया, वही दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होने पडोसियो को बुलाया ओर किसी तहर कमरे मे जाकर देखा तो उन्हे अंशु का शरीर पंखे पर बने दुपट्टे के फंदे पर झूलता नजर आया। परिवार वाले आसपास के लोगो की मदद से उसे तुंरत ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुचें, जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुचीं जॉच टीम का कहना है कि शुरुआती छानबीन मे फिलहाल खुदकुशी के कारणो का पता नहीं चल पाया है। परिवर वालो ने भी पुलिस को शुरुआती जॉच मे बताया कि उनकी बेटी हादसे से पहले किसी तरह से परेशान नही थी, ओर न ही उसने बीते समय किसी तरह की परेशानी का कोई जिक्र किया था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जॉच मे पुलिस परिजन के डिटेल ब्यान दर्ज करेगी, साथ ही अन्य बिदुंओ की पडताल भी की जा रही हैं। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पूरी होने पर ही हदसे के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
नौवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
आपके विचार
पाठको की राय