बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण अपने वर्क कमिटमेंट्स को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण ने अपने दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है और कम समय में ही ए लिस्ट हीरोइनों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। बीते महीने दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर हिस्सा लिया था और इसके बाद वह तुरंत अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो गईं। बीती रात ही दीपिका पादुकोण इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके वापस मुंबई लौटी हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स काफी चिंता में पड़ गए हैं।नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग पूरी करते ही दीपिका पादुकोण तुरंत हैदराबाद से मुंबई के लिए रवाना हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई दीपिका पादुकोण मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने काफी सहज दिखीं लेकिन उनके चेहरे पर एक थकान जरूर दिखी जिसे फैन्स ने भी काफी नोटिस किया।
Project K की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटीं दीपिका पादुकोण
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय