भोपाल। व्यापमं घोटाले और डीमेट घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश बंद कराने की रणनीति बना रही है। इस रणनीति को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें युवा कांग्रेस के राष्टÑीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी केशव चंद यादव, सह प्रभारी राजेंद्र मूंड भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष  कुणाल चौधरी ने बैठक में अपने पदाधिकारियों से व्यापमं मामले में हुई मौतों को लेकर प्रदेश बंद को लेकर सभी से राय ली है। इसके अलावा जिला स्तर पर व्यापमं को लेकर आगे कैसे आंदोलन चलाया जाए इसे लेकर भी राय ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक बैठक चल रही थी। बैठक में युवा कांग्रेस के विधानसभा और लोकसभा स्तर पर पिछले दिनों किए गए प्रदर्शनों की रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा सभी से संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।