चेन्नई: जाने-माने फिल्मकार और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा जल्द ही एक तमिल फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें अभिनेता जयम रवि और विजय सेतुपति मुय भूमिकाओं में हो सकते हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण करेंगे। जयम रवि को फिल्म में साइन कर लिया गया है जबकि विजय सेतुपति से बात चल रही है।

प्रभुदेवा निर्देशक लक्ष्मण के साथ काम करने के इच्छुक हैं, क्योंकि वह उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म रोमियो जूलियट से खासे प्रभावित हैं। रवि और लक्ष्मण ने हाल में प्रभुदेवा के लिए रोमियो जूलियट की विशेष स्क्रीनिंग रखी। प्रभुदेवा इस फिल्म की रीमेक पर भी विचार कर रहे हैं।