दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी इस हार से भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। सेमीफाइनल में प्रणय को चीन की झाओ जुन पेंग ने 16-21, 15-21 से मात दी। इंडोनेशिया ओपन में प्रणय का यह दूसरा सेमीफाइनल था। इससे पहले 2017 के संस्करण में अंतिम चार में पहुंचे थे। भारतीय खिलाड़ी ने डेनमार्क के दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी रासमस गेमके को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन झाओ ने उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले प्रणय ने अपने साथी खिलाड़ी लक्ष्य सेन को भी मात दी थी।
सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुए एचएस प्रणय
आपके विचार
पाठको की राय