नई दिल्ली: नए कप्तान अजिंक्या रहाणे की अगुवाई में जिम्बाब्वे जाने वाली टीम इंडिया में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार जिम्बाब्वे का दौरा करेंगे। राष्ट्रीय चयनकत्र्ताओं ने जिम्बाब्वे के साथ 3 वनडे और 2 ट्वंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार जिम्बाब्वे जाएंगे। इस टीम में कप्तान अजिंक्या रहाणे, वनडे टीम में वापसी करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह, बल्लेबाज अंबाती रायडू, ओपनर मुरली विजय और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले भी जिम्बाब्वे का दौरा कर चुके हैं।
 
धवल कुलकर्णी, मनीष पांडे, कर्ण शर्मा, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा और राबिन उथप्पा के लिए जिम्बाब्वे का यह पहला दौरा होगा।  भारत ने पहली बार 1992-93 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था और तब खेला गया एकमात्र वनडे जीता था। लेकिन 1996-97 में जिम्बाब्वे ने अपनी मेजबानी में भारत को एकमात्र वनडे में पराजित कर दिया था।
उसके बाद 1998-99 में भारत ने जिम्बाब्वे में 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत का जिम्बाब्वे का आखिरी दौरा 2013 में था जब टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार विदेशी जमीन पर 5-0 की क्लीन स्वीप हासिल की थी। राष्ट्रीय चयनकत्र्ताओं ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाडिय़ों को विश्राम देकर इस दौरे के लिए एक बिल्कुल ही अलग टीम चुनी है।