साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर दिए विवादित बयान को लेकर सफाई दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया है, जबकि उनका मकसद सिर्फ हिंसा की निंदा करना था। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। साई पल्लवी ने शेयर किए गए वीडियो में कहा, "ऐसा पहली बार है जब मैं आप लोगों के साथ किसी बात को क्लेरिफाई करने के लिए जुड़ी हूं। मुझे लगता है कि यह पहली बार होगा, जब मैं कोई बात बोलने से पहले दो बार सोचूंगी। क्योंकि मुझे डर है कि मेरी बातों को गलत तरीके से लिया जाता है। अपने विचारों को देर से पेश करने के लिए मैं माफी चाहती हूं।"
कश्मीरी पंडितो पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं कश्मीर फाइल्स देखने के बाद परेशान हो गई थी। मैं इस त्रासदी से प्रभावित लोगों को कभी कम नहीं मानूंगी। मैं कोविड के वक्त की उन मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र नहीं कर सकती। मुझे याद है मैं उन वीडियोज को देखने के बाद कई दिनों तक सहम गई थी। मुझे लगता है कि हिंसा किसी भी रुप में गलत है और धर्म के नाम पर हिंसा करना बहुत बड़ा पाप है।"