ग्वालियर में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। महिला को पति और ससुरालवाले हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। उसकी मौत की खबर मिलते ही सभी शव छोड़कर वहां से भाग निकले। मायकेवालों ने ससुरालवालों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला के शरीर पर पैर से लेकर गर्दन तक चोट के निशान मिले हैं। उपनगर मुरार की 24 साल की दीपा शर्मा की शादी दिसंबर 2020 में महाराजपुरा के प्रवीण पाराशर से हुई थी। शादी के 2 महीने बाद ही दामाद बेटी के साथ मारपीट करने लगा था। इसकी शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पता चला कि बेटी को ससुरालवालों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। 4 महीने का बेटा उसके पास ही था। नरेंद्र शर्मा का कहना है कि दामाद और रुपए लाने की डिमांड दीपा से कर रहा था। इसे लेकर ही उसने बेटी की हत्या की है।
ग्वालियर के हॉस्पिटल में शव छोड़कर भागा पति
आपके विचार
पाठको की राय