रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से 200 करोड़ की ठगी करने वाले अपेक्षा ग्रुप का एक और डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी डीसीएम निवासी संजय कश्यप बताया जा रहा है। आरोपी के पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। ठगी के इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किए जा चुका है।
आरोपियों को गिरफ्तारी के एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी की टीम काफी समय से आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में अभी अनुसंधान जारी है। अभी पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। अपेक्षा ग्रुप ऑफ कंपनी ने कोटा के लोगों को उनका पैसा दोगुना करने का लालच देकर 200 करोड़ रुपए की ठगी कर दी थी। लोगों का पूरा पैसा लेकर कंपनी के डायरेक्टर फरार हो गए थे।