सरकारी और उद्योग के मुताबिक चालू सीजन की तुलना में अगले सीजन में एक तिहाई कम निर्यात हो सकता है। सरकार अगले सीजन में चीनी निर्यात पर 60-70 लाख टन की सीमा लगा सकती है, जो चालू सीजन में एक करोड़ टन है। यह लगातार दूसरा साल होगा, जब चीनी निर्यात पर सीमा लगाई जाएगी। अगला सीजन अक्तूबर से सितंबर तक होगा।सरकार इसके जरिये घरेलू आपूर्ति को सही रखने और साथ ही कीमतों में कमी करने की योजना बना रही है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है। सरकारी और उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, चालू सीजन की तुलना में अगले सीजन में एक तिहाई कम निर्यात हो सकता है। सरकार ने 24 मई को चीनी के निर्यात पर 6 साल में पहली बार सीमा लगाई थी। इस साल में रिकॉर्ड निर्यात से चीनी का भंडार एक अक्तूबर तक कम होकर 65 लाख टन रह सकता है। एक साल पहले यह 82 लाख टन था।
चीनी निर्यात पर सरकार लगा सकती है सीमा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय