पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि वे ‘‘जाति की राजनीति’’ कर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। पासवान ने एनडीए के समर्थकों से जाति की राजनीति से उपर उठने की अपील भी की।
केंद्रीय खाद्य, जन वितरण, उपभोक्ता मामलों के मंत्री पासवान ने कहा, ‘‘नीतीश और लालू दोनों जाति की राजनीति कर रहे हैं। अपनी भाषा सहित विभिन्न साधनों और जेल में बंद विधायक अनंत सिंह की कीमत पर वे जातिवाद की आग भड़का रहे हैं।’’ सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्रियों पासवान एवं रामकृपाल यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश और लालू पर जमकर निशाना साधा।
जाति की राजनीति कर रहे हैं लालू और नीतीश: पासवान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय