भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। अब पांचवां मुकाबला 'फाइनल' बन गया है। रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। राजकोट में चौथे मैच के दौरान कई लम्हें कैमरे में कैद हुए। आवेश खान की गेंद पर मार्को यानसेन घायल हो गए। वहीं, हर्षल पटेल ने लगातार दूसरे मैच में डेविड मिलर का शिकार किया। दिनेश कार्तिक ने 16 साल के टी20 करियर में पहली बार अर्धशतक लगाया।भारत के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में अच्छी शुरुआत तो की थी, लेकिन वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। एक बार फिर अय्यर ने निराश किया। उन्होंने इस सीरीज में क्रमश: 36,40,14 और चार रन बनाए हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तभी टीम में जगह बच पाएगी।
आवेश खान की गेंद पर मार्को यानसेन घायल
आपके विचार
पाठको की राय