बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' के सेट से सोशल मीडिया पर तस्वीर की है। खुशी कपूर , जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के साथ खुशी अपने अभिनय जीवन की शुरूआत करने जा रही है। खुशी कपूर इन दिनों ऊटी में इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। जिनमें वह ग्रीन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए पोज देती हुई दिख रही हैं। इन तस्वीरों में खुशी कपूर मुस्कुराते हुए साइड पोज दे रही हैं। फिल्म 'द आर्चीज' में खुशी कपूर के साथ शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म चर्चित कॉमिक बुक 'आर्चीज' का बॉलीवुड एडेप्टेशन है। इस फिल्म को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है। जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज होगी।
खुशी कपूर ने फिल्म 'द आर्चीज' के सेट से शेयर की तस्वीरें
आपके विचार
पाठको की राय