बिलासपुर। जिले में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। शुक्रवार को भी कोरोना के नौ मरीज मिले हैं। इससे पहले गुस्र्वार को भी इतने ही मरीज मिले थे। संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दस दिनों के भीतर 53 मरीजों की पहचान की गई है। बढ़ते खतरे को देखते हुए आम जनता को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही नियंत्रण कार्य को तेज करने और सैंपलिंग बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण फिर तेजी से फैलने लगा है। जिले में 11 दिन पहले तक मरीजों की संख्या शून्य थी। लेकिन, उसके बाद लगातार मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
लगातार दूसरे दिन कोरोना के नौ मरीज मिले
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय