इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने देश के संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

शरीफ ने कहा कि मैं अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति बराक ओबामा को तहेदिल से बधाई देता हूं।

ओबामा को संबोधित एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकार के आदशरें से बंधे हुए है।

उन्होंने कहा, ‘हम इस संबंध को व्यापक और शास्वत के तौर पर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों ने बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं और अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए 2011 में अमेरिकी नौसेना के ऐबटाबाद पर किए गए खुफिया हमले के बाद दोनो देशों के रिश्तों में आई सिलवटें अभी दूर नहीं हुई हैं।

इधर अमेरिका और भारत के बीच बढ़ती नजदीकियों ने भी पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्तों में दूरियां बढ़ा दी हैं।