हार्दिक पांड्या 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद फिटनेस कारणों के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। बीते 7 महीनों में इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी फिटनेस पर काम बल्कि अपनी कप्तानी का टेलेंट भी दुनिया को दिखाया। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीता। हार्दिक पांड्या की कप्तानी का हुनर इससे पहले दुनिया के सामने नहीं आया था। जब आईपीएल के दौरान हार्दिक की कप्तानी ने जलवे बिखेरे तो बीसीसीआई ने भी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी। हाल ही में गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने अपने कप्तान की जमकर तारीफ की है और उनकी कप्तानी की खूबियां भी गिनवाई है। उन्होने कहा "हार्दिक पंड्या बहुत शांत और आत्मविश्वासी हैं, और उन्हें पता है कि किस समय क्या फैसला लेना है। "वह एक गेंदबाज का कप्तान हैं। अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो वह आपको अपने फैसले खुद लेने देते हैं। इससे एक गेंदबाज का आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं कहूंगा कि वह सबसे अच्छा कप्तान है जिसके अंडर मैंने खेला है।"
हार्दिक पांड्या की कप्तानी के फैन हुए गेंदबाज यश दयाल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय