बिलासपुर। नगर निगम के 18 अनियमित कर्मचारियों को चार माह का वेतन नहीं मिला है। ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण सभी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कर्मचारियों ने वेतन की मांग करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलवाने की मांग की है।छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि 18 अनियमित ठेका कर्मचारियों को साल 2021 के चार माह का वेतन नहीं दिया गया है। सिद्धि विनायक ठेका कंपनी ने जनवरी से अप्रैल माह का भुगतान नहीं किया है। इसकी शिकायत नगर निगम के आयुक्त से भी की गई है। महापौर राम शरण यादव को भी अवगत कराया गया है।इसके बावजूद अभी तक ठेका कंपनी से लेकर पूर्व पार्षद पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। और न ही वेतन भुगतान करने के लिए कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। चार माह का वेतन रुकने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम के अनियमित कर्मचारियों को चार माह से नहीं मिला वेतन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय