भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज, आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा। केएल राहुल ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें जर्मनी भेजने का फैसला लिया है। बीसीसीआई सचिन जय शाह ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड राहुल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। वह इलाज के लिए जर्मनी जाएंगे।
केएल राहुल इस महीने के अंत तक या जुलाई के शुरुआत में जर्मनी जा सकते हैं। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था, लेकिन मैच (9 जून) से ठीक एक दिन पहले चोटिल होने की वजह से वह सीरीज से हट गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था। अब राहुल का फोकस टी-20 वर्ल्ड कप पर होगा। इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। केएल राहुल इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की अहम कड़ी होंगे।
इलाज के लिए जर्मनी जाएंगे केएल राहुल
आपके विचार
पाठको की राय