मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को बौद्ध धर्म के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के दो साल पुराने मामले में ठाणे कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना होगा क्योंकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में अभी बेल नहीं मिली है।
शरद पवार के खिलाफ पोस्ट शेयर करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने जब 15 मई को जब केतकी चितले को गिरफ्तार किया तो उसके चार दिन बाद 19 मई को इस मामले में भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में 30 मई को आरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है। न्यायाधीश ए भागवत ने केतकी की जमानत अर्जी पर आदेश 16 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया था और आज 25 हजार के मुचलके पर बेल मिल गई। शदर पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में अभिनेत्री की जमानत याचिका पर 21 जून को सुनवाई होगी।