बीसीसीआई ने बुधवार रात जब आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया तो हर किसी की नजरें सिर्फ एक चीज पर थी, वो है टीम का कप्तान कौन बनेगा? 1 जुलाई से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है जिसमें रोहित शर्मा समेत टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी होंगे। ऐसे में 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए बोर्ड किसे कप्तान नियुक्त करेगा यह बड़ा सवाल था। बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को टीम की अगुवाई सौंप आयरलैंड के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान कर इसका जवाब दिया। हार्दिक को कप्तान बनाने के फैसले से कोई भी हैरान नहीं था क्योंकि हाल ही में इस खिलाड़ी की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था। मगर जो खिलाड़ी कुछ महीनों पहले टीम में जगह बनाने से जूझ रहा था उसे कप्तान बनता देख फैंस जरूर हैरान थे।यूएई में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। पीठ की चोट के चलते हार्दिक पूर्ण रूप से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं थे जिस वजह से वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो यह तक कह दिया था कि हार्दिक पांड्या अगर गेंदबाजी नहीं कर पाते तो बतौर बल्लेबाज उनकी भारतीय टीम में जगह नहीं बनती है।
हार्दिक पंड्या करेंगे आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुआई
आपके विचार
पाठको की राय