भोपाल । राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाली दो सगी बहनों ने आपस में मामूली विवाद होने के बाद जहर खा लिया। जनता नगर कालोनी में हुई इस घटना में बड़ी बहन की मौत हो गर्इ, जबकि छोटी बहन की हालत भी नाजुक बनी हुई है। यह भी पता चला है कि दोनों बहनों को झगड़ता देखकर मां ने उन्हें फटकार भी लगार्इ थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। निशातपुरा थाने के एएसआइ छत्रपाल सिंह के मुताबिक हंसमुख वर्मा जनता नगर कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 12 वर्ष का बेटा, 16 वर्ष की बेटी शिवानी के अलावा 17 वर्ष की बेटी शीतल थी। शीतल 12वीं में पढ़ती थी, जबकि शिवानी 11वीं की छात्रा है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों बहनें अपने घर में थीं। उनकी मां घर के बाहर बैठकर गेहूं बीन रही थी। इस बीच घरेलू काम करने को लेकर दोनों बहनों के बीच आपस में लड़ाई शुरू हो गई। उन्हें झगड़ता देख मां भीतर आई और दोनों को जमकर डांट लगा दी। गुस्से में आकर शीतल ने घर में रखी जहरीली गोली खा ली। हालत बिगड़ने पर मां पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंची। वहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद शीतल ने दम तोड़ दिया। उधर शीतल के अस्पताल जाने के कुछ देर बाद शिवानी ने भी जहरीली गोली खा ली। उसे भी गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि घटना के समय पिता और चाचा सीहोर में किसी रिश्तेदार के यहां गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाली दो सगी बहनों ने आपस में, मामूली विवाद होने के बाद जहर खा लिया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय