भोपाल: हाई प्रोफाइल व्यापम घोटाले की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें गिरोह में शामिल कथित रूप से कुछ प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिली हैं।
विशेष जांच दल के प्रमुख न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चंद्रेश भूषण ने इस बारे में पूछने पर कहा कि हां, उन्होंने (एसटीएफ के शीर्ष अधिकारियों ने ( मुझसे) ‘हम देख लेंगे’ जैसी कुछ धमकियां मिलने संबंधी शिकायत की है। मैंने उनकी शिकायतों को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पास भेज दिया है जो इस घोटाले की जांच की निगरानी कर रही है।’ अधिकारियों के निकट सूत्रों ने बताया कि घोटाले के मुख्य जांचकर्ताओं ने राज्य के एसटीएफ के सहायक पुलिस महानिरीक्षक आशीष खरे और पुलिस उप अधीक्षक डी एस बघेल ने सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग करते हुए कहा है कि प्रभावशाली लोग उनके पीछे पड़े है जिनके खिलाफ वे अभियोग चला रहे हैं।
खरे ने शिकायत संबंधी विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए कहा, ‘ हमने अपनी शिकायत एसआईटी को करीब एक पखवाड़ा पहले बता दी थी। एसआईटी इस पर कार्रवाई करेगा।’ सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारियों ने व्यापम घोटाले के संबंध में 15 से अधिक आरोप पत्र दायर किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस घोटाले के 25 आरोपियों एवं गवाहों की मौत हो गई है। ऐसे में यह शिकायत काफी मायने रखती है।
व्यापम घोटाले की जांच कर रहे दो STF अफसरों को मिली धमकियां
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय