मुंबई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने पर कांग्रेस की आलोचना कर कहा कि लोगों को परेशान करने के बजाय राहुल गांधी को जांच का सामना करना चाहिए। फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के लिए प्रायोगिक आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रक्रिया से आंकड़े एकत्र किए हैं, उससे ओबीसी की संख्या कम हो जाएगी। फडणवीस ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर का ‘‘अपमान करने’’ के लिए कांग्रेस की निंदा की।
राहुल गांधी को जांच का सामना करना चाहिए : फडणवीस
आपके विचार
पाठको की राय