चेन्नई: जल्द ही आप अपने सभी बैंक अकाउंटों का विवरण एक ही जगह एक ही फॉर्मेट में देख सकेंगे जिसमें बचत खाता, चालू खाता, ऋण खाता समेत किसी भी वित्तीय कंपनी में खुले खाते का ब्यौरा उपलब्ध होगा। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड की आज यहाँ हुई बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने संवाददाताओं को बताया ‘‘रिजर्व बैंक जल्द ही नये नियम बनायेगा जिससे एक ऐसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के गठन का रास्ता साफ होगा जो खातों के संग्राहक के रूप में काम कर सकेगी। इससे आम लोग विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में मौजूद उनके खातों को एक ही फॉर्मेट में एक साथ देख सकेंगे।’’
राजन ने बताया कि इस तरह के एनबीएफसी की परिकल्पना फाइनेंशियल स्टैबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल से निकली है। बैठक की अध्यक्षता श्री राजन ने की जबकि अन्य प्रतिभागियों में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर हारुन आर. खान, उर्जित आर. पटेल, आर. गाँधी तथा एस.एस. मुंद्रा भी मौजूद थे।
अब एक ही जगह मिलेगी हर बैंक खाते की जानकारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय