नई दिल्ली: मथुरा से भाजपा सांसद और पूर्व अभिनेत्री हेमामालिनी गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने हेमा मालिनी के ड्राइवर महेश ठाकुर को जयपुर को गिरफ्तार कर लिया है। दौसा में हुए हादसे में एक बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि गत गुरवार को आगरा से जयपुर जा रही हेमा मालिनी की मर्सडीज कार की दौसा के पास मिडवे पर एक अॉल्टो कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मर्सिडीज के साथ-साथ ऑल्टो कार को जबरदस्त नुकसान हुआ। इस हादसे में हेमा मालिनी जख्मी हो गई और अॉल्टो में सवार एक बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने हेमा मालिनी की कार के ड्राईवर के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से कार चलाने का केस दर्ज किया है। हेमा मालिनी जयपुर के फॉर्टीस हॉस्पिटल में भर्ती है। सूत्रों के अनुसार धर्मेंद्र हेमा मालिनी का हाल-चाल जानने के लिए जयपुर आ सकते हैं।
कार एक्सीडेंट: हेमा मालिनी का ड्राइवर गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय