कोंसेपशियन: अंर्जेंटीनी फुटबाल टीम के कोच गेरार्डो मार्टिनो ने कहा है कि कप्तान लियोनेल मेसी को खुश होने के लिए खुद गोल करने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को पराग्वे के खिलाफ मेसी एक भी गोल नहीं कर सके थे, हालांकि अर्जेंटीना 6-1 से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच चुकी है। मेसी मैच के दौरान मैदान के बीच में ही ज्यादा नजर आए हालांकि छह में से पांच गोल में उनकी भूमिका अहम रही और तीन गोल उन्हीं के पास पर हुए।
मार्टिनो ने मैच के बाद मंगलवार को कहा, ‘‘अगर मेसी के पास गोल होते रहते हैं तो कोई समस्या ही नहीं है। सबसे अहम बात यह है कि वह मैच की जरूरत के हिसाब से अपनी भूमिका निभाते हैं। मुझे वह कहीं से भी चिंतित नजर नहीं आए।’’ मार्टिनो ने आगे कहा, ‘‘वह खुश हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्हें खुश होने के लिए गोल करने की जरूरत नहीं है।’’ अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के फाइनल में प्रवेश कर चुका है और शनिवार को मेजबान चिली के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगा।
मेसी को खुश होने के लिए गोल करने की जरूरत नहीं
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय