भोपाल। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने गुरुवार को फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि व्यापम फर्जीवाड़े से जुड़ी सभी स्वाभाविक, असामायिक मौतों की जांच कराई जाए और मौतों के जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएं।

कटारे ने कहा कि व्यापम घोटाले से जुड़े आरोपियों की मौतों के आंकड़ों को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके लिए पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे अपने स्तर पर मौतों के आंकड़े और कारणों की जानकारी कराएं जिससे सही स्थिति सामने आ सके।