भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के लगातार दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी20 मैच चार विकेट से अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद रहते 149 रन बनाकर चार विकेट से जीत हासिल की। इस हार के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई है और अगला मैच हारने पर सीरीज गंवा देगी। अब यह सीरीज जीतने के लिए भारत को सभी मैच अपने नाम करने होंगे।इस मैच में भारत के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन पहले दिनेश कार्तिक और फिर भुवनेश्वर कुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। कार्तिक ने आखिरी ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 150 के करीब ले गए। वहीं, भुवनेश्वर ने गेंदबाजी में अकेले जुझारूपन दिखाया और चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए।
तेंबा बावुमा ने जोस बटलर के अंदाज में लगाया छक्का
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय