भिलाई। इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस -7 को गत वर्ष अगस्त माह में कैपिटल रिपेयर के लिए लिया गया था। इसमें लगभग अभी दो महीने का काम शेष है।एक जून को एसडीपी -7 में हुई दुर्घटना के बाद ब्लास्ट फर्नेस -7 में मेंटेनेंस का कार्य अभी बंद पड़ा है। जिसके पीछे मरम्मत कार्यों के दस्तावेजों में कमी बताई जा रही है।वहीं इस घटना की जांच अलग-अलग स्तर पर भी जारी है। जहां प्रबंधन ने सख्त रवैया अपनाते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया है। ब्लास्ट फर्नेस -7 की प्रतिदिन उत्पादन क्षमता 4000 हजार मेट्रीक टन है।भिलाई इस्पात संयंत्र में जून माह में लगातार हुई दुर्घटना में कर्मचारियों के जलने की घटना के बाद बीएसपी कर्मचारियों और अधिकारियों पर भारी मानसिक दबाव आ गया है।वह प्रत्येक कार्य से पहले आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ-साथ एसएमपी और एसओपी पर भी बात कर रहे हैं ।
बीएसपी में दुर्घटना के बाद बंद है ब्लास्ट फर्नेस
आपके विचार
पाठको की राय