नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड प्रकरण से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है। नेशनल हेराल्ड मामले पर बीजेपी के संबित पात्रा ने कहा कि दुनिया देख रही है कि कैसे भ्रष्टाचार भी 'सत्याग्रह' कर रहा है. महात्मा गांधी ने दुनिया को सच्चाई के लिए लड़ना सिखाया जबकि कांग्रेस ने दुनिया को भ्रष्टाचार का जश्न मनाने में लगी है. गांधी परिवार जमानत पर बाहर हैं, यह राजनीतिक मामला नहीं है.नेशनल हेराल्ड मामले में अब से कुछ देर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के सामने पेश होंगे. पेशी से पहले प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के आवास पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल के साथ प्रियंका भी ईडी ऑफिस तक जाएंगी.
ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, समन के बाद कांग्रेस का सड़क पर शक्ति प्रदर्शन
आपके विचार
पाठको की राय