रायपुर । छत्तीसगढ़ में 1051 सैंपल जांच में 20 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में पाजिटिविटी दर 1.90 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक आठ मरीज रायपुर में सामने आए हैं। वहीं बिलासपुर, सरगुजा में चार-चार, कोरिया में दो, बलरामपुर, रायगढ़ में एक-एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में अभी 136 कोरोना संक्रमित मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है।