इंडियन प्रीमियर लीग के अगले पांच सीजन यानि 2023 से 2027 सत्र के मीडिया राइट्स के लिए बोली लगाई जा रही है। पिछले कुछ सालों में आइपीएल के ब्रांड वैल्यू में हुई बढ़ोतरी की झलक इस बार की बोली में साफ देखी जा सकती है। बीसीसीआइ ने 4 श्रेणियों में की जाने वाली इस बोली प्रक्रिया की बेस कीमत 33,000 करोड़ रखी है जबकि रिपोर्ट की मानें तो यह 50,000 करोड़ तक भी जा सकती है।लेकिन इस बार कुछ चीजें ऐसी हैं जो मीडिया राइट्स की बोली में पहली बार शामिल हुई हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बोली ई-आक्शन के तहत लगाई जा रही है। इतना ही नहीं नीलामी की प्रक्रिया जिसे चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है सबके लिए अलग-अलग बोली लगाई जा रही है जबकि 2017 में कंबाइड तरीके से मीडिया राइट्स की बोली लगी थी जिसे स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ में खरीदा था।आइपीएल की तेजी से बढ़ती ब्रांड वैल्यू पर बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि "मैंने इस खेल को विकसित होते देखा है। आइपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करता है। इससे मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि जिस खेल से मैं प्यार करता हूं वह इतना बड़ा हो गया है।"
2017 से अलग होगी आइपीएल मीडिया राइट्स की बोली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय