मुंबई : बंबई शेयर बाजार में दो दिने से जारी तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लगा व सेंसेक्स 75 अंक टूटकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय करीब 28,116 अंक तक चढ़ गया था जो ढाई माह के उच्चस्तर तक चला गया था लेकिन अंत में 27946 के करीब बंद हुआ।
यूनान को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशकों के ठंडे रूख से अंतिम पहर में धातु व आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। मजबूत एशियाई संकेतों से बेहतर रूख के साथ खुलने के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और अंतिम घंटे में सतर्क निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा, जिससे यह नीचे आया।
हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘यूनान पर नतीजों से पहले बाजार में आज सुस्ती रही और निवेशक किनारे रहे। हालांकि, रिजर्व बैंक के गवर्नर के इस बयान कि यूनान में भारत का निवेश काफी कम है, से बाजार में कुछ उत्साह पैदा हुआ। लेकिन अंतिम पहर में बाजार में लाभ गंवा दिया।’
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स यूनान पर करार की उम्मीद तथा विदेशी निवेशकों की लिवाली से दिन में 28,115.96 अंक तक चढ़ गया था। बाद में व्यापक आधार पर बिकवाली शुरू होने से यह अंत में पिछले बंद की तुलना में 75.07 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 27,945.80 अंक पर आ गया।
पिछले दो सत्र में सेंसेक्स में 376 अंक चढा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,433.20 से 8,479.25 अंक के दायरे में रहने के बाद 8.15 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 8,444.90 अंक पर बंद हुआ।
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 50,000 करोड़ रूपये खर्च करने की घोषणा से सिंचाई प्रणाली से संबंधित कंपनियों मसलन फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, शक्ति पंप्स, कावेरी सीड्स, मोनसान्टो इंडिया, धानुका एग्रीटेक और एडवांटा के शेयरों में आठ प्रतिशत तक की तेजी आई।
सेंसेक्स ढाई माह के उच्चस्तर पर, 75 अंक टूटकर बंद
आपके विचार
पाठको की राय